Corona cases are increasing rapidly worldwide and the situation remains critical. The corona epidemic has caught more than 10 million people in 213 countries of the world, while more than half a million people have died due to the virus. The number has now increased to 10,081,545. At the same time, 501,298 people have died.
दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है. कोरोना महामारी दुनिया के 213 देशों में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है.जबकि इस वायरस की चपेट में आने से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर के देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10,081,545 हो चुकी है. वहीं अब तक 501,298 लोग दम तोड़ चुके हैं.
#Coronavirus #WorldwideCoronavirus #Covid19